न्यूज़ फ्लिक्स भारत। इजराइली सेना के हमले से मध्य और उत्तरी गाजा में दर्जनों लोगों मारे गए है. फलस्तीनी अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि एक साल से जारी युद्ध में 42 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उसने रविवार से मंगलवार तक जबालिया से 40 शव और उत्तरी हिस्से से 14 शव बरामद किए हैं. मृतकों की संख्या अधिक हो सकती है क्योंकि कई शव मलबे में दबे हैं और कई शव ऐसे इलाकों में हैं, जहां पहुंचना संभव नहीं है.
इजराइल गाजा में हमास और लेबनान में उसके सहयोगी हिजबुल्ला के साथ युद्ध कर रहा है. लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने तत्काल युद्ध विराम के लिए अपना आह्वान दोहराया. जेनिन हेनिस प्लाशेर्ट ने बुधवार को कहा कि अमेरिका और फ्रांस द्वारा पेश 21 दिवसीय युद्ध विराम प्रस्ताव पर अब भी चर्चा की जा रही है.