आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी डबल डेकर बस, 2 लोगों की मौत,50 घायल

उत्तर प्रदेश से गुरुवार को सुबह भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. इटावा जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन 103 के पास हुआ. ब, में 80 से अधिक लोग सवार थे,जिनमें 2 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. वहीं, इस हादसे में जान गंवाने वाले दो लोगों की पहचान बिहार के रहने वाले मनोज कुमार और सईदा खातून के रूप में हुई है.

वहीं, घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. उनका इलाज जारी है. इटावा के डीएम और एसएसपी सहित तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि बस का ड्राइवर हादसे के बाद से फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

error: Content is protected !!