डोनाल्ड ट्रंप का अब फैसला, इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर नहीं लगेगा टैरिफ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ फैसले में अब बदलाव किया है। बता दें की कुछ दिनों पहले ट्रंप ने चीन को छोड़कर बाकि देशों पर टैरिफ पर पॉज लगा दिया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि अमेरिका ने इलेक्ट्रॉनिक सामानों जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप और चिप्स को टैरिफ की कैटेगरी से बाहर कर दिया है. यानी अब इन सामानों पर अमेरिका की ओर से रेसिप्रोकल टैरिफ नहीं लगाया जाएगा. अमेरिका के इस फैसले से एपल, सैमसंग जैसी कंपनियों को फायदा होगा.

बताया जा रहा है कि अमेरिका में स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्स पर टैरिफ लगाने से इनके दाम बढ़ने की आशंका थी. इससे जितना नुकसान इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को होता. उतनी ही मार अमेरिका को भी झेलनी पड़ती. इसलिए, अमेरिका ने स्मार्टफोन, लैपटॉप और सेमीकंडक्टर पर से जवाबी टैरिफ हटाने का फैसला किया है.

error: Content is protected !!