डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, महिला वर्ग की खेलों में ट्रांसजेंडर्स की एंट्री बंद

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महिला वर्ग के खेलों में ट्रांसजेंडरों की एंट्री बंद कर दी है. उन्होंने इससे जुड़े कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम महिला एथलीटों की गौरवशाली परंपरा की रक्षा करेंगे और हम पुरुषों को हमारी महिलाओं और हमारी लड़कियों को पीटने, घायल करने और धोखा देने की अनुमति नहीं देंगे. अब से महिला खेल केवल महिलाओं के लिए होंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने इस आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा कि अब महिलाओं के खेल में कोई ट्रांसजेंडर नहीं होगा. डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि हम महिला एथलीटों की गौरवपूर्ण परंपरा की रक्षा करेंगे और हम पुरुषों को हमारी महिलाओं और हमारी लड़कियों को पीटने, घायल करने और धोखा देने की अनुमति नहीं देंगे. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि यह आदेश “शीर्षक IX के वादे का सम्मान करता है” और उन स्कूलों और एथलेटिक संगठनों के खिलाफ “तत्काल प्रवर्तन कार्रवाई” को प्रेरित करेगा जो महिलाओं को एकल-लिंग वाले खेलों और लॉकर रूम तक पहुंच से वंचित करते हैं.

error: Content is protected !!