बर्फीले तूफान और भीषण ठंड के बीच आज शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका अपने नए राष्ट्रपति के स्वागत को तैयार है. डोनाल्ड ट्रंप आज दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे हैं. पिछली बार की तुलना में वह इस बार खुले स्थान पर शपथ नहीं लेंगे, बल्कि बंद जगह पर इसका आयोजन किया जाएगा. अमेरिका में 40 साल के बाद शपथ ग्रहण समारोह के स्थल में बदलाव किया गया है. वजह है यहां का खराब मौसम. बर्फीले तूफान और भीषण ठंड की वजह से बंद जगह पर शपथ दिलाई जाएगी. इसी बर्फीले तूफान ने अमेरिका के एक राष्ट्रपति की जान ले ली थी, और शपथ ग्रहण के महज 31 दिन बाद ही उनकी मौत हो गई थी.

एनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपतियों में बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्लू. बुश और बराक ओबामा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. वहीं पूर्व प्रथम महिला लॉरा बुश और हिलेरी क्लिंटन भी उपस्थित रहेंगी. हालांकि खबर है कि मिशेल ओबामा शामिल नहीं होंगी. इस बात की पुष्टि ओबामा के कार्यालय द्वारा किया गया है. इसके पीछे के कारण नहीं बताया गया है.

अमेरिका में दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप दो बाइबलों पर अपना हाथ रखकर लेंगे. इनमें से एक बाइबल वह होगी जिसका इस्तेमाल अब्राहम लिंकन ने अपने पहले शपथग्रहण में किया था. जबकि दूसरी बाइबल ट्रंप के बचपन के समय की है, यह बाइबल 12 जून 1955 को उनकी मां ने उन्हें भेंट की थी.

error: Content is protected !!