उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचकों के साथ बदसलूकी का मामले सियासत तेज होती जा रही है. समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वे अंडर टेबल पैसे लेते हैं. अखिलेश यादव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान इटावा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि “कई कथावाचक है जो 50 लाख रुपये लेते हैं. किसी की हैसियत है कि धीरेंद्र शास्त्री को बुला ले अपने घर, कथा के लिए, कोई अंडर टेबल लेगा वो बाबा पैसे…आप पता लगवा लीजिए वो अंडर टेबल पैसे नहीं लेते हैं धीरेंद्र शास्त्री.. कथा वाचने की न जाने कितनी कीमत होगी उनकी…’ अखिलेश ने कहा कि कथा तो हर समाज के लोग कर रहे हैं.
बता दें कि इटावा के दांदरपुर गांव में 21 जून को कथा के दौरान कथावाचक मुकुटमणि यादव और संत कुमार यादव के साथ मारपीट और बदसलूकी की गई थी. इस दौरान ग्रामीणों ने उन पर जाति छिपाने का आरोप लगाते हुए उनकी चोटी काटकर सिर मुंडवा दिया था. इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार हैं. वहीं दोनों कथावाचकों पर भी धोखाधड़ी और फर्जी आधार कार्ड रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.
