बद्दी 26 अक्टूबर : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के प्रमुख शहर साई मार्ग बद्दी व आसपास की मुख्य सड़कों के लिए जिला पुलिस बद्दी ने त्योहारी सीजन के चलते यातायात प्लान तैयार किया है। इस प्लान को जारी भी कर दिया गया है। शनिवार को बातचीत के दौरान एसपी इल्मा अफरोज व डीएसपी अभिषेक ने बताया कि अब साई मार्ग पर बसों को निर्धारित स्थानों पर ही रोका जा सकेगा। इसके साथ ही बड़े ट्रकों की आवाजाही के लिए भी जो समय निर्धारित किया गया है, उसी समय में उन्हें प्रवेश की अनमुति रहेगी। दूकानदारों को नसीहत दी गई है कि वह केवल दूकानों में सामान की लोढिंग व अनलोढिंग भी रात के समय ही कर सकेंगी। एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने कहा कि अब दीवाली व छठ पूजा तक यही ट्रैफिक प्लान जारी रहेगा, ताकि शहर में लोगों को आवाजाही में दिक्कत नहीं होगी।
साई मार्ग पर अब यह नियम होंगे लागू :
शहर के प्रमुख सड़क मार्ग पर अब वाहनों की आवाजाही के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। इस मार्ग पर अब इंडस्ट्री की बसों, निजी गाड़ियों व परिवहन की बसों के लिए पिक एंड ड्रॉप के प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं। यह बसें अब केवल दावत चौक, बंसल इंटरप्राइसिज, पवन फास्ट फूड, स्टाइल जोन, विशाल मेगामार्ट, गुरुनानक शॉप, महाराजा अग्रसेन चौक वर्धमान पर ही बसों को रोक सकेंगे। इसके साथ ही दूकानों में होने वाली लोढिंग व अनलोढिंग के लिए सुबह से रात आठ बजे तक किसी भी तरह की एंट्री नहीं होगी। लोढिंग अनलोढिंग के लिए रात आठ बजे के बाद अगली सुबह 7:59 तक का समय निर्धारित किया गया है। शहर में कहीं भी नो पार्किंग में वाहन खड़ा मिलेगा तो उसका सीधा चालान कर दिया जाएगा। ट्रकों के लिए सुबह आठ से 10 बजे तक और दिन में चार से शाम साढे़ 8:30 बजे तक साई मार्ग पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। ट्रकों को साई मार्ग पर सीधा प्रवेश बंद हैं, उन्हें केवल गैस प्लांट वाले सड़क मार्ग से दाखिल होने के निर्देश मिले हैं। इसी मार्ग से उनका एग्जिट भी निर्धारित रहेगा। डीएसपी अभिषेक ने बताया कि आपात वाहनों पर यह नियम लागू नहीं होंगे।
रात को बद्दी नालागढ़ मार्ग रहेगा बंद :
26 यानि आज शनिवार को 10 बजे से लेकर सुबह के 5 बजे तक बद्दी रेड लाइट चौक से लेकर नालागढ़ की तरफ का रास्ता बंद रहेगा। यहां इस मार्ग पर फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते सभी वाहनों की आवाजाही के लिए साई मार्ग होते हुए मानपुरा का वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने के निर्देश जारी किए गए हैं। एसपी बद्दी इल्मा अफरोज ने कहा कि नियमों का उलंघन करने पर पुलिस द्वारा वाहनों के चालान किए जाएंगे। एसपी ने शहवासियों से निवेदन किया है कि वह त्योहारी सीजन में प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और यातायात व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने में पुलिस व क्षेत्र के प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को दीपावली का बधाई संदेश देते हुए क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का निवेदन किया है।