हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड पेंशनर्स की बैठक में मांगों पर चर्चा, संघर्ष की चेतावनी



घुमारवीं: शनिवार को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन घुमारवीं इकाई द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता इकाई प्रधान इंजीनियर रामलाल शर्मा ने की ।इस बैठक में सर्वप्रथम सेवा निवृत ड्राइवर प्रभु दयाल गांव सोई के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की गई ।।
बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी से वरिष्ठ उप प्रधान इंजीनियर दस ढटवालिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।बैठक में वरिष्ठ उप प्रधान गंगा प्रसाद, सुखराम ,महासचिव के एल शर्मा , इंजीनियर एच एस चंदेल ,अरविंद शर्मा ,दिला राम, रूपलाल शर्मा तथा गुरुदेव ने पेंशनर्स की लंबी टिप्पणी मांगों पर चर्चा की। साथ ही बोर्ड की नकारात्मक कार्य शैली पर बोर्ड की बिगड़ती आर्थिक स्थिति के लिए प्रबंधन वर्ग को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि प्रबंधन वर्ग के नकारात्मक रवैया से सेवा निवृत कर्मचारियों को वित्तीय लाभों एरियर आदि देनदारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी वरिष्ठ उप प्रधान इंजीनियर डी एस डटवलिया व प्रधान इंजीनियर रामलाल शर्मा ने कहा कि संगठन बिजली बोर्ड प्रबंधन वर्ग और प्रदेश सरकार से आग्रह करता है कि पेंशनरों के संशोधित वेतनमान तथा पेंशन की बकाया राशि जारी करने हेतु स्पष्ट निर्देश जारी करें अन्यथा उन्हें मजबूर होकर संघर्ष की राह अपनानी पड़ेगी। और अगर जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो संगठन उच्च न्यायालय से न्याय की गुहार लगाएगी।

इस मौके पर सभी पेंशनर्स ने सचिवालय कर्मचारियों द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत व पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया ।उन्होंने कहा आज जिस तरह सचिवालय के कर्मचारी अपने हक की लड़ाई के लिए लड़ रहे हैं संगठन उसका समर्थन करता है और अगर भविष्य में जब भी इन कर्मचारियों को संगठन की जरूरत पड़ेगी तो संगठन कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होगा ।इस बैठक में बीडी शर्मा, अनिल सहगल, आरपी शर्मा, प्रकाश चंद, उर्मिला देवी, मीना कुमारी ,,इमला देवी, पीर मोहम्मद ,लेखराम, लखनपाल सहित करीब 100 से अधिक पेंशनर्स मौजूद रहे।