दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) की एक वैन सड़क किनारे मौजूद चाय के खोखे से टकरा गई, जिसमें 55 वर्षीय दिव्यांग गंगाराम तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई. गंगाराम पिछले 10 सालों से रामकृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास एक पेड़ के नीचे चाय की दुकान चला रहे थे. घटना के समय वह दुकान में ही सो रहे थे. सुबह करीब 5 बजे पीसीआर वैन अचानक सड़क किनारे रैंप पर चढ़ गई और सीधे खोखे से टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाड़ी की चपेट में आकर गंगाराम की जान चली गई.
पुलिस ने बताया कि वैन चला रहे पुलिसकर्मी से गलती से एक्सीलेरेटर दब गया, जिससे हादसा हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि दोनों पुलिसकर्मी नशे में थे. चश्मदीदों ने यह भी दावा किया कि वैन और पास के पुलिस बूथ में शराब की बोतलें मिलीं. पुलिस ने दोनों पुलिसकर्मियों, एक सहायक उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें निलंबित कर दिया गया है और मेडिकल जांच कराई जा रही है. नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी हुकमा राम ने घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि मृतक के परिवार को हर संभव मदद और मुआवजा दिया जाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है.
