बिलासपुर थाना पहुंची DIG सौम्या, बंबर ठाकुर गोलीकांड पर की गहन पूछताछ

बिलासपुर के विधायक पूर्व विधायक बंबर ठाकुर गोलीकांड की तफ्तीश को लेकर DIG सौम्या शुक्रवार को बिलासपुर थाना पहुंचीं। उन्होंने आरोपियों से कई घंटे तक गहन पूछताछ की। इस दौरान SIT टीम की इंचार्ज होने के नाते उन्होंने मामले की बारीकी से समीक्षा की।

मीडिया से बातचीत में DIG सौम्या ने कहा कि गोलीकांड की जांच तेजी से चल रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस के पास कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

DIG सौम्या ने कहा कि SIT टीम पूरी गंभीरता से मामले की पड़ताल कर रही है और जल्द ही इस मामले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। पुलिस प्रशासन इस मामले को सुलझाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है, ताकि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।

error: Content is protected !!