न्यूज़ फ्लिक्स भारत। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस आज शपथ ग्रहण करेंगे. तीसरी बार वे राज्य की कमान संभालने जा रहे हैं. मुंबई के आजाद मैदान में शाम साढ़े पांच बजे फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे. अजित पवार भी डिप्टी सीएम सीएम पद की शपथ लेंगे. उप मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे शपथ ले सकते हैं. पर अब तक यह साफ नहीं हैं. कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू शामिल होंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा के 23 नवंबर को आए नतीजों में महायुति गठबंधन को 230 सीटों का प्रचंड बहुमत मिला. भाजपा ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की. इसके बाद फडणवीस, शिंदे और अजित पवार ने बुधवार 4 दिसंबर को मिलकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से सरकार बनाने का दावा पेश किया.
