महाराष्ट्र के नए सीएम की रेस में देवेंद्र फड़णवीस, इन नेताओं के नाम भी शामिल

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एक सप्ताह का वक्त गुजर चुका है,लेकिन महायुति गठबंधन अभी यह तय नहीं कर पाया है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भी सीएम का नाम तय करने पर यह सवाल पूछा जा रहा है कि मुख्यमंत्री का चयन करने में इतना समय क्यों लग रहा है.

हाल ही में महायुति के नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ लंबी बैठक की, लेकिन महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है. अभी तक बीजेपी ने अपने विधायक दल के किसी नेता का चयन नहीं किया है. अमित शाह से मुलाकात के बाद इस बात पर मुहर लग गई है कि मुख्यमंत्री का पद किसी बीजेपी नेता को दिया जाएगा. हालांकि इस बैठक में मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर भी सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन इस बैठक में ये संकेत दिए गए कि जो भी मुख्यमंत्री होगा वो बीजेपी पार्टी से होगा.

इस बीच बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए कुछ अन्य नेताओं के नाम पर भी चर्चा हो रही है. जिन नामों पर बहस चल रही है उनमें बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, जो पिछड़े वर्ग से आते हैं, और पुणे के सांसद और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल, जो मराठा समुदाय से आते हैं, शामिल हैं.

वहीं, राज्य के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैने भाजपा के नेतृत्व को बिना शर्त समर्थन दिया है और मैं उनके फैसले का समर्थन करूंगा. पिछले ढाई सालों में हमारी सरकार शिंदे ने कहा, महायुति के तीनों सहयोगी दलों में अच्छी समझ है. सीएम उम्मीदवार का फैसला कल होगा.