अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में बीते 7 जनवरी को लगी आग ने लॉस एंजेलिस में पहुंचते ही तबाही मचा दी. यह आग कैलिफोर्निया में अब तक की सबसे ज्यादा तबाही फैलाने वाली आग बन चुकी है. आग की वजह से फिल्मी हस्तियों सहित लाखों लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.
अमेरिका के सबसे अधिक आबादी वाले शहर लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग अब और भयानक हो गई है. आग में अब तक मरने वालों की संख्या कम से कम 24 तक पहुंच चुकी है. आग ने लॉस एंजेलिस और हॉलीवुड हिल्स में तबाही मचा दी है. इससे लगभग 12000 से ज्यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया है.
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रद्द किया विदेश दौरा
भीषण आग के कारण राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना विदेशी दौरा रद्द कर दिया था. वहीं, अधिकारियों ने दक्षिणी कैलिफोर्निया में खतरनाक जंगली आग की स्थिति के लिए तेज हवाओं और सूखी वनस्पति को जिम्मेदार ठहराया है.
बॉलीबुड की कई हस्तियों ने की मदद
अमेरिका में आई आपदा के दौरान कई बॉलीबुड हस्तियों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. पेज सिक्स के अनुसार, काइली जेनर, मार्क जुकरबर्ग, प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल ने स्थानीय राहत संगठनों को सहयोग किया. वहीं, जेनिफर गार्नर ने वर्ल्ड सेंट्रल किचन के साथ अपना वॉलिंटयर किया. जिन्होंने इस भीषण आपदा से प्रभावित लोगों को खाना खिलाया.
आग से हुआ इतना नुकसान
बता दें कि आग की वजह से लगभग 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर तक होगा. हालांकि, सरकारी अधिकारियों ने अभी तक नुकसान का अनुमान नहीं लगाया है. लॉस एंजिल्स दुनिया के सबसे महंगे इलाकों में से एक माना जाता है. यहां हॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के करोड़ों रुपये के आलीशान बंगले हैं. अब तक सेलिब्रिटीज के घर आग में जलकर राख हुए हैं.
