केरल सरकार की मेहमान थी जासूस ज्योति मल्होत्रा, RTI में खुलासा

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. आरटीआई के तहत दायर याचिका के जवाब में सामने आया है कि ज्योति राज्य सरकार के निमंत्रण पर केरल गई थी. ज्योति मल्होत्रा को 2024 से 2025 के बीच कन्नूर, कोझिकोड, कोच्चि, अलप्पुझा और मुन्नार का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया गया था.

ज्योति मल्होत्रा की यात्रा, ठहरने और कार्यक्रम के खर्च का पूरा भुगतान केरल पर्यटन विभाग ने किया था. ज्योति मल्होत्रा के अलावा कई अन्य डिजिटल क्रिएटर्स को भी इस अभियान के तहत आमंत्रित किया गया था. केरल सरकार में पर्यटन मंत्री पीए मोहम्मद रियाज ने भी पुष्टि की है कि ज्योति समेत कई ब्लॉगर्स को केरल बुलाया गया था, ताकि वे केरल के टूरिज्म को देश और दुनिया में फैला सकें. इनका खर्चा सरकार ने उठाया था.

उन्होंने कहा कि हमने यूट्यूबर्स को अच्छी नीयत के साथ केरल में आमंत्रित किया था. इस बारे में सभी जानते हैं. पहले भी ऐसा होता आया है. आपको क्या लगता है कि राज्य सरकार ज्योति को जासूसी के लिए इनवाइट किया और उसे संबंधित सारी मदद दी गई?

वहीं, जासूसी मामले में ज्योति की सोमवार को छठी बार कोर्ट में पेशी हुई. इसके बाद ज्योति को फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की तरफ से चलाए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ज्योति को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

error: Content is protected !!