आरजेडी नेता और बिहार विधआनसबा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के घर खुशियों का आगमन हुआ है. तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर इस खबर को साझा करते हुए लिखा, सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं. जय हनुमान!
इसी बीच तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने बड़े पापा बनने पर तेजस्वी और राजश्री को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार..
ज्ञात हो कि अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ अफेयर और शादी के प्रकरण को लेकर तेज प्रताप यादव चर्चा में हैं. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करत् हुए परिवार से भी बाहर कर दिया है. हालांकि, भतीजे के जन्म पर तेज प्रताप यादव ने खुशी जताई है.
