न्यूज़ फ्लिक्स भारत। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर आ गया है. हरियाणा सरकार ने उसे 20 दिन की पैरोल दी है. आज सुबह 6 बजे राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल से भारी सुरक्षा के बीच जेल से बाहर निकाला गया. बता दें कि जेल से निकलने के बाद राम रहीम का काफिला उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में स्थित बरनावा आश्रम के लिए निकला.
गुरमीत राम रहीम ने 5 अक्तूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले 20 दिन की पैरोल देने की अर्जी दी थी. उन्हें विधानसभा चुनाव को देखते हुए शर्तों के साथ पैरोल दी गई है. डेरा प्रमुख को किसी भी प्रकार की चुनावी गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति नहीं है साथ ही वह हरियाणा में नहीं रहेगा और सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो नहीं डालेगा. बता दें कि राम रहीम को कोर्ट ने 2017 में दो शिष्याओं के साथ बलात्कार का दोषी करार देते हुए 20 साल की सजा सुनाई थी. वहीं, पत्रकार की हत्या के मामले में भी 2019 में कोर्ट ने दोषी करार दिया था.
