IAS सचिन शर्मा से शादी करेंगी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी, डॉ. आस्था अग्निहोत्री, जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. आस्था की शादी हरियाणा के झज्जर निवासी और हिमाचल कैडर के IAS अधिकारी सचिन शर्मा से तय हुई है. फिलहाल सचिन ऊना जिले के अंब में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं.

मुकेश अग्निहोत्री ने खुद इस रिश्ते की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें उन्होंने आस्था और सचिन की तस्वीर के साथ लिखा कि दोनों शीघ्र ही विवाह बंधन में बंधेंगे. हालांकि, शादी की तारीख का खुलासा अभी नहीं किया गया है.

डॉ. आस्था अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं. उनकी मां, प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री, भी इसी विश्वविद्यालय के कार्मिक प्रशासन विभाग में प्रोफेसर थीं। उनका निधन फरवरी 2024 में हुआ था.

वहीं, सचिन शर्मा ने 2022 में UPSC परीक्षा पास कर 233वीं रैंक प्राप्त की थी. उन्होंने गुरुग्राम के DAV स्कूल से पढ़ाई की और बीटेक की डिग्री लेने के बाद एक निजी कंपनी में काम किया. इसके बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवा में आने का निर्णय लिया और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की.

error: Content is protected !!