दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा, ट्रेनों और उड़ानों पर पड़ा असर

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहने से हवाई और रेल सेवाओं पर असर पड़ा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मध्यम से बहुत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है.

वहीं, दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में तेज वृद्धि के बीच गुरुवार को ग्रैप 3 के प्रावधानों को फिर से लागू किया गया. रविवार को ग्रैप-3 में गैर-औद्योगिक निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. इसके अंतर्गत कक्षा 5 तक की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में शिफ्ट करना आवश्यक है.

ग्रैप 3 के तहत, दिल्ली और आस-पास के निर्माताओं में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल कारों (चार पहिया वाहन) पर प्रतिबंध है. राष्ट्रीय राजधानी में बीएस-IV या पुराने मानक वाले गैर-आवश्यक डीजल इंजन से चलने वाले मध्यम श्रेणी के मॉडल पर भी प्रतिबंध है.

error: Content is protected !!