शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित संजौली में मस्जिद विवाद से भड़की चिंगारी अब राज्य के अन्य हिस्सों में भी फैल गई है। संजौली और मंडी के बाद, शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुन्नी और सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में भी हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही राज्य के कई शहरों में बंद का असर दिखने लगा है।
हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर में बंद का असर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में भी विरोध स्वरूप बाजार सुबह के समय बंद रहे। देवभूमि संघर्ष समिति के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। बिलासपुर में हिंदू संगठनों द्वारा एक रोष रैली भी निकाली गई।
शिमला बाजार में दुकानें खुली रहीं
हालांकि, राजधानी शिमला में बाजार खुले रहे। शिमला व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शिमला के व्यापारी गुरुवार को तीन घंटे तक दुकानें बंद कर चुके थे, इसलिए शनिवार को बाजार खुले रखे गए।
विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर हमीरपुर में बंद
हमीरपुर में विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर व्यापारियों ने सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपनी दुकानों को बंद रखा। व्यापार मंडल हमीरपुर के सदस्य सुमित ने कहा कि वे शिमला में हुए लाठीचार्ज के विरोध में विश्व हिंदू परिषद का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने बताया, “हमने परिषद के आह्वान पर अपनी दुकानें बंद रखी हैं और इसका पूरा समर्थन करते हैं।”
इस विवाद के चलते प्रदेश में तनाव की स्थिति बनी हुई है, और कई शहरों में विरोध प्रदर्शन व बंद का सिलसिला जारी है।