‘शीशमहल’ में नहीं रहेंगे दिल्ली के नए सीएम!, BJP ने बनाया ये प्लान

भारतीय जनता पार्टी ने 8 फरवरी को 27 साल का सूखा खत्म कर दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर हुई. भाजपा ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई. वहीं, कांग्रेस इस बार भी अपना खाता नहीं खोल पाई है.

दिल्ली में इस बार के विधानसभा चुनाव में शराब घोटाला, यमुना में गंदगी और शीशमहल जैसे मुद्दे चर्चा में रहे. भाजपा ने इन मुद्दों को भुनाने में कामयाबी हासिल की. वहीं, अब सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि भाजपा का जो भी भावी मुख्यमंत्री होगा वो इस घर (शीशमहल) में नहीं रहेगा. इस घर को कुछ समय के लिए म्यूजियम में बदल दिया जाएगा और इसे आम आदमी के लिए खोला जाएगा. ताकि जनता को पता चल सके इस बंगले को बनाने में केजरीवाल ने कितना खर्च किया है.

दरअसल उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित फ्लैगस्टाफ रोड पर बंगले नंबर-6 को बीजेपी ने  ‘शीशमहल’ का नाम दिया है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस घर में रहते थे. बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल ने इस घर पर करोड़ों रुपये खर्च किए थे. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह ने दिल्ली चुनाव में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास ‘शीश महल’ को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

error: Content is protected !!