National Politics

दिल्ली की 5 सबसे हॉट सीटें, इन दिग्गजों के बीच होगा मुकाबला

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की तारीखों का ऐलान करते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली हैं. 5 फरवरी को दिल्ली में 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. इन चुनावों में भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच मुकाबला होगा. सभी पार्टियां इस चुनाव में जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

नई दिल्ली विधानसभा सीट

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में इस बार मुकाबला जबरदस्त देखने को मिलेगा. इस सीट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनावी मौदान में हैं. वहीं, उनके मुकाबले के लिए भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश सिंह वर्मा को मैदान में उतारा है. जबकि कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को टिकट दिया है. बता दें कि केजरीवाल ने पिछले तीन विधानसभा चुनावों में नई दिल्ली सीट से जीत हासिल की है.

कालकाजी विधानसभा सीट

कालकाजी सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी चुनावी मैदान में हैं. जबकि बीजेपी ने उनके खिलाफ दक्षिण दिल्ली से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने यहां से अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा को टिकट दिया है.

जंगपुरा विधानसभा चुनाव

वहीं, पुरानी पारंपरागत सीट छोड़कर दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इस सीट कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ सकता है. इस सीट पर भाजपा ने तरविंदर सिंह मारवाह को मैदान में उतारा है और कांग्रेस ने फरहाद सूरी को टिकट दिया है. जिस कारण इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.

मालवीय नगर विधानसभा सीट

दिल्ली की मालवीय नगर सीट पर यहां से आम आदमी पार्टी ने सोमनाथ भारती को टिकट दिया है, तो बीजेपी ने यहां से दिग्गज नेता सतीश उपाध्याय को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस की बात करें, तो यहां से जितेंद्र कोचर को मैदान में उतारा है.

पटपड़गंज विधानसभा सीट

पटपड़गंज सीट पर इस बार कांटे टक्कर हो सकती है. यहां से आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की जगह मशहूर यूपीएससी शिक्षक अवध ओझा को टिकट दिया है,तो भारतीय जनता पार्टी ने रविंद्र नेगी पर विश्वास जताया है. कांग्रेस ने यहां से दिग्गज नेता अनिल चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

error: Content is protected !!