दिल्ली: गाजीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, लोगों ने हाईवे किया जाम

दिल्ली के गाजीपुर में रविवार को गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए स्थानीय लोगों ने रोड पर प्रदर्शन किया है. स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अक्षरधाम-गाजियाबाद रोड पर विरोध किया है. इस विरोध के कारण सड़क पर भारी जाम भी लगा जिससे आवाजाही में परेशानी भी हुई.

गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट और हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले पर पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी-1 विनीत कुमार ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि एक शख्स घायल है. जब हम अस्पताल गए तो पता चला कि उसे गोली लगी है. शुरुआती जांच में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है और कई टीमें इस पर काम कर रही हैं.

error: Content is protected !!