न्यूज़ फिल्क्स भारत। पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ स्वामी यति नरसिंहानंद की टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस विवाद के बीच अब इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। खान ने कहा कि नरसिंघानंद जैसे लोग पैगंबर का अपमान कर रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि दशहरा मेले के बाद पूरा देश दिल्ली की सड़कों पर उतरेगा और रामलीला मैदान में विशाल प्रदर्शन होगा। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के 24वें स्थापना दिवस के बाद खान ने कहा कि न केवल बरेली से बल्कि पूरे देश से लोग इसमें भाग लेंगे।
मुकदमा किया दर्ज
महंत यति नरसिंहानंद के विरुद्ध कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मकदूम नगर के मोहम्मद अकबर अली की ओर से कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि तीन अक्टूबर को गाजियाबाद के डासना मंदिर के पास पुजारी स्वामी नरसिंहानंद ने मुस्लिम समाज के आखिरी पैगंबर को लेकर अपने मंच से टिप्पणी की है, जिससे समाज की भावना आहत हुई हैं।