Dehli Vidhansabha Chunav : AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है। अब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने दिल्ली सीएम आतिशी और पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय सहित दिल्ली और पंजाब के सभी मंत्रियों को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है. लिस्ट में पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP सांसद संजय सिंह, हरभजन सिंह, मीत हेयर का नाम भी शामिल है. स्टार प्रचारकों की सूची में दिलीप पांडेय, रामनिवास गोयल, गुलाब सिंह और ऋतुराज गोविंद का भी नाम है जिन्हें इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है.

दिल्ली में जैसे-जैसे चुनाव प्रचार आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी बढ़ता जा रहा है. एक दिन पहले यानी शनिवार को आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला कराया है. पार्टी सबूत के तौर पर एक वीडियो भी शेयर किया था. वीडियो में केजरीवाल की कार पर पत्थर से हमला होते दिखाया गया है. हालांकि, आप के आरोपों को बीजेपी ने खारिज कर दिया और कहा कि केजरीवाल ने अपनी कार से उसके दो समर्थकों को कुचलने का प्रयास किया था. दो समर्थकों को अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा था.

error: Content is protected !!