दिल्ली ट्रैफिक अलर्ट: दशहरा और रामलीला को लेकर 22 सितंबर से लागू होगी नई व्यवस्था

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दशहरा और रामलीला समारोह को ध्यान में रखते हुए 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. लाल किला मैदान और इसके आसपास के क्षेत्रों में रामलीला और दशहरा के आयोजन के चलते भारी भीड़ की संभावना है, जिससे नेताजी सुभाष मार्ग और आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक जाम हो सकता है. ऐसे में लोगों को वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है.

एडवाइजरी में कहा गया है कि यात्री दिल्ली गेट, राजघाट, शांतिवन, हनुमान सेतु, केलाघाट और छत्ता रेल जैसे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और ट्रैफिक पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करें. साथ ही, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की प्राथमिकता देने को भी कहा गया है. ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष प्रबंध किए हैं. डीटीसी बसें और अन्य व्यावसायिक वाहन शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक डायवर्ट किए जाएंगे.

पार्किंग व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित किया गया है. बिना लेबल वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल तय किए गए हैं, जिनमें माधवदास पार्क, तिकोना पार्क, सुनेहरी मस्जिद, परेड ग्राउंड, दंगल मैदान, ओमैक्स मॉल और चर्च मिशन रोड शामिल हैं. लेबल वाली गाड़ियों को आयोजकों द्वारा निर्दिष्ट स्थानों पर पार्क किया जाएगा. नेताजी सुभाष मार्ग और दिल्ली गेट से छत्ता रेल चौक तक ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा. सड़क किनारे वाहन पार्क करने से बचने की अपील की गई है.

error: Content is protected !!