दिल्ली के प्रतिष्ठित ताज पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. यह होटल चाणक्यपुरी जैसे वीवीआईपी इलाके में स्थित है, जहां अक्सर विदेशी राजनयिक, नेता और उद्योगपति ठहरते हैं. धमकी मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों और दिल्ली पुलिस ने होटल में सघन जांच शुरू कर दी.
बताया गया कि होटल प्रबंधन को एक ईमेल के ज़रिए बम की धमकी दी गई थी. सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए होटल परिसर की गहन तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. जांच के बाद इसे अफवाह घोषित कर दिया गया. होटल के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम पूरी तरह सतर्क हैं.
इसी तरह 12 सितंबर को दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को भी धमकी भरे ईमेल मिले थे. दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी है. मुंबई पुलिस ने बताया कि बॉम्बे हाईकोर्ट धमकी मामले में आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धाराओं 353(1) और 353(2) के तहत केस दर्ज किया गया है. सुरक्षा एजेंसियां इन घटनाओं को हल्के में नहीं ले रहीं और लगातार निगरानी बढ़ाई जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.
