दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में डबल मर्डर का घटना सामने आई है. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है. यहां 22 साल युवती और उसकी सहेली की बेटी की घर में लाश बरामद की गई है. जिस युवती की हत्या हुई है, उसका दोस्त फरार बताया जा रहा है. युवती के दोस्त पर ही हत्या का शक जताया जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवती का नाम सोनल है और उसकी उम्र 22 साल है और 6 महीने की बच्ची का नाम यशिका है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोनल के बॉयफ्रेंड पर हत्या का शक है. यशिका सोनल की दोस्त की बेटी है. सोनल अपने बॉयफ्रेंड निखिल के साथ लिव इन में रहती थी. अपने बॉयफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद सोनल वहां से भाग आई थी और मजनू का टीला में रहने वाली अपनी दोस्त रश्मि के घर आ गई थी.
