न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने बुधवार को उसे सात दिन की अंतरिम जमानत दी है. उमर खालिद ने अपने मौसेरे भाई औऱ बहन की शादी में शामिल होने के लिए 10 दिन की अंतरिम जमानत मांगी थी.
उमर खालिद पर 2020 के दिल्ली दंगों में साजिश रचने का आरोप है. दिल्ली दंगों में 53 लोगों की मौत और लगभग 750 लोग घायल हुए थे. सितंबर 2020 में उनपर आपराधिक साजिश, दंगा सहित कई आरोप लगे थे. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. उमर चार साल से जेल में बंद है. उमर खालिद की जमानत याचिका पूर्व में लोअर कोर्ट से खारिज हो चुकी है, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है.