दिल्ली पुलिस को सराय रोहिल्ला इलाके में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बड़ी संख्या में हथियार और कच्चा माल बरामद किया गया है.
पूरा मामला एक फायरिंग की घटना से शुरू हुआ, जहां एक नाबालिग ने देसी कट्टे से एक युवक पर गोली चलाई. जांच में पता चला कि उसने कट्टा अलीगढ़ के विजय उर्फ बंटी से खरीदा था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ में छापेमारी की और विजय को पकड़ा. विजय की निशानदेही पर मथुरा से बिजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसके मोबाइल में हथियार बनाने के वीडियो भी मिले.
बिजेंद्र से पूछताछ में असली सप्लायर हनवीर उर्फ हन्नू का नाम सामने आया, जो पिछले 20 सालों से अवैध हथियार बना रहा था. पुलिस ने अलीगढ़ में छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया. फैक्ट्री से 6 देसी कट्टे, 12 अधबने कट्टे, 250 से ज्यादा कट्टे बनाने का सामान और हथियार बनाने की मशीनें बरामद की गईं. अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है.
