दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए एसएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. 7,565 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकता हैं. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
दिलव्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों का पहले ऑनलाइन टेस्ट होगा और उसके बाद शारीरिक दक्षता और माप परीक्षण किया जाएगा.
आयु सीमा
दिल्ली पुलिस कास्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करते वाले उम्मीदवारों की 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है.
महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 22 सितंबर 2025
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत: 22 सितंबर 2025
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 21 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11 बजे तक)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 22 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11 बजे तक)
आवेदन सुधार विंडो: 29 से 31 अक्टूबर 2025
परीक्षा की संभावित तिथि: दिसंबर 2025 – जनवरी 2026
पदों का विवरण
कांस्टेबल (कार्यकारी)– पुरुष, UR-1914, EWS- 456, OBC-967, SC-729,ST- 342, कुल पद-4408
कांस्टेबल (कार्यकारी) – पुरुष [भूतपूर्व सैनिक (अन्य)] UR- 107, EWS-26, OBC-54, SC-62, ST-36, कुल पद- 285
कांस्टेबल (कार्यकारी) – पुरुष [भूतपूर्व सैनिक (कमांडो)]- UR-106, EWS-25, OBC-56, SC-138, ST-51, कुल पद-376
कांस्टेबल (कार्यकारी) – महिला UR-1047, EWS-249, OBC-531, SC-457, ST-212, कुल पद-2496
ऐसे करें आवेदन
SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
यदि आपने पहले कभी SSC का फॉर्म नहीं भरा है, तो Login or Register पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
अपनी बेसिक डिटेल्स भरें और रजिस्ट्रेशन एवं पासवर्ड जनरेट करें.
फिर लॉगइन कर पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.
अब Constable (Executive) Male and Female in Delhi Police Examination, 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
फॉर्म खुलने के बाद, कुछ डिटेल्स पहले से भरी होंगी और कुछ खाली बॉक्सेज में पूछी गई जानकारी सही-सही भरें.
हस्ताक्षर और लाइव फोटो कैप्चर करें.
अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें.


