Jobs

दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती: उम्मीदवारों के लिए कल तक आवेदन का आखिरी मौका

दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव–पुरुष व महिला) के 7,565 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 तय की गई है. जो उम्मीदवार 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आवेदन लिंक बंद कर दिया जाएगा.

योग्यता व आयु सीमा:

इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा पास होना जरूरी है. पुरुष उम्मीदवारों के पास PE & MT के समय तक कार या मोटरसाइकिल का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यानी आवेदक का जन्म 2 जुलाई 2000 से पहले और 1 जुलाई 2007 के बाद नहीं होना चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क:

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 तय किया गया है, जबकि एससी, एसटी और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा. इच्छुक उम्मीदवार फॉर्म भरने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यानपूर्वक पढ़ें.

error: Content is protected !!