दिल्ली : सीलमपुर कुणाल हत्याकांड में पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुई हत्या मामलें में पुलिस ने अबतक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है . बता दें की वीरवार को एक नाबालिग बच्चे को चार-पांच लोगों ने घेरकर मार डाला था. मृतक कुणाल के परिजनों ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई थी. पुलिस अब एक्शन मोड में है. परिवार ने मर्डर की कथित वजह जिकरा नाम की लड़की को बताया पुलिस

पुलिस ने शनिवार को जिकरा को गिरफ्तार कर लिया. वह इलाके में लेडी डॉन के नाम से कुख्यात है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने अब तक मर्डर केस में सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

सीलमपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग कुणाल की चाकू से गोदकर की गई हत्या के मामले में गिरफ्तार लेडी डॉन के नाम से सोशल मीडिया पर चर्चित जिकरा को पुलिस ने दो दिनों की रिमांड पर लिया है। पुलिस को जांच में पता चला है जिकरा ने अपने भाई साहिल व दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

error: Content is protected !!