दिल्ली-NCR को आज मिलेगा 11,000 करोड़ का तोहफ़ा, पीएम मोदी करेंगे द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली-NCR को ट्रैफिक जाम से राहत देने के लिए दो मेगा हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। करीब ₹11,000 करोड़ की लागत से तैयार ये परियोजनाएं राजधानी की कनेक्टिविटी को नई दिशा देने के साथ-साथ दिल्ली-गुरुग्राम के व्यस्त मार्गों पर बोझ कम करेंगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, मोदी आज दोपहर रोहिणी में आयोजित समारोह में द्वारका एक्सप्रेसवे (दिल्ली खंड) और शहरी विस्तार मार्ग-II (UER-II) का शुभारंभ करेंगे। पीएम इन परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे।


क्या है खास?

🔹 UER-II (Urban Extension Road-II)

  • लंबाई: 76 किमी (दिल्ली में 54.21 किमी, हरियाणा में 21.5 किमी)
  • लागत: ₹6,445 करोड़
  • पैकेज: कुल 5, जिनमें से 4 का आज उद्घाटन
  • इसे दिल्ली का तीसरा रिंग रोड कहा जा रहा है
  • IGI एयरपोर्ट के पास महिपालपुर से लेकर उत्तरी दिल्ली के अलीपुर तक सीधा संपर्क
  • दिल्ली के पुराने लैंडफिल से निकाले गए 10 लाख मीट्रिक टन मलबे का उपयोग निर्माण में
  • अक्षरधाम से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा
  • भविष्य में 5 बड़े एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी मिलेगी (दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-मेरठ, नोएडा-ग्रेटर नोएडा, डीएनडी-फरीदाबाद और यमुना एक्सप्रेसवे)

🔹 द्वारका एक्सप्रेसवे (Delhi-Gurugram Link)

  • कुल लंबाई: 29 किमी (दिल्ली खंड 10.1 किमी + हरियाणा खंड 18.9 किमी)
  • दिल्ली खंड में 5.1 किमी लंबी सुरंग शामिल, जो सीधे IGI एयरपोर्ट से जोड़ेगी
  • हरियाणा खंड का उद्घाटन मार्च 2024 में हो चुका है
  • पूरी तरह चालू होने पर दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग पर भीड़भाड़ घटेगी

क्या होगा फायदा?

  • नोएडा से IGI एयरपोर्ट तक यात्रा का समय काफी कम होगा
  • दिल्ली के रिंग रोड, NH-48, NH-44 और बारापुला एलिवेटेड रोड पर जाम से राहत
  • गुरुग्राम, पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली के यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग
  • NCR की ट्रैफिक कनेक्टिविटी में व्यापक सुधार

एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों हाईवे प्रोजेक्ट्स से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में जाम की समस्या में उल्लेखनीय कमी आएगी और लोगों की यात्रा ज्यादा तेज़ और आसान हो जाएगी।

error: Content is protected !!