दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने पटपड़गंज के दौरे के दौरान बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने पीडब्लूडी के कार्यकारी इंजीनियर रामाशीष सिंह को निलंबित कर दिया है. उन्होंने यह फैसला पटपड़गंज के दौरे के दौरान सामने आई कमियों के आधार पर लिया है. इससे पहले मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा था कि अधिकारियों की कार्यशैली में पिछले 10 सालों में सुधार नहीं हुआ है और साथ ही उन्होंने कहा कि सड़कों पर दौड़ने से ही उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी.
पटपड़गंज दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि नालों की क्षमता अपर्याप्त है, जिसे बढ़ाने का कार्य चल रहा है. पिछले एक दशक में इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई थी. पूरे दिल्ली का जल निकासी प्रणाली ठप हो गई थी, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह पूरी तरह से ध्वस्त हो सकती है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि वे प्रत्येक एसटीपी की व्यक्तिगत रूप से जांच करेंगे और यदि कोई ढिलाई पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उनका यह भी कहना है कि वे प्रतिदिन 20 घंटे काम कर रहे हैं. वे पिछली सरकार के समय में निष्क्रिय रहे अधिकारियों से ही कार्य करवाने का निर्णय ले चुके हैं और किसी भी प्रकार की ढिलाई को सहन नहीं करेंगे.
