होली पर दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेंगी दिल्ली मेट्रो की सेवाएं

पूरे देश में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. होली के त्योहार पर दिल्ली मेट्रो ने अपनी सेवाओं को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरर्पोरेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि होली के दिन 14 मार्च को सुबह से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी. इसमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल हैं. हालांकि दोपहर के बाद मेट्रो की सभी लाइनों पर संचालन शुरू हो जाएगा.

डीएमआरसी ने सभी यात्रियों से नए अपडेट का संज्ञान लेने को कहा है और उसी के हिसाब से अपनी यात्रा प्लान करने की सलाह दी है. इसमें खास बात ये है कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को भी दोपहर 2:30 बजे तक बंद रखा जाएगा. डीएमआरसी के इस फैसले से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

error: Content is protected !!