गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई है. इस बैठक में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, मंत्री आशीष सूद और दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में महिला सुरक्षा और बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर चर्चा होगी.
बता दें कि शीला दीक्षित सरकार के बाद दिल्ली में ये पहला मौका है जब केंद्रीय गृह मंत्री के साथ सीएम और पुलिस के बड़े अधिकारी दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा कर रहे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 22 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को तलब कर दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की थी.
वहीं, दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी उठा था. गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बांग्लादेशी नागरिकों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
