दिल्ली : CRPF स्कूल के पास सुनी गई धमाके की तेज आवाज, दहशत में लोग

न्यूज़ फिल्क्स भारत। दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में रविवार को धमाके की तेज आवाज सुनाई दी. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. यह धमाका CRPF के स्कूल की दीवार के पास हुआ. बम धमाके के तत्काल बाद धुएं का एक बड़ा गुबार भी देखा गया. इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.

दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को ब्लास्ट से पहले इसकी सूचना मिली थी. पुलिस और दमकल विभाग के टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन मौके पर ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया मिला. दिल्ली पुलिस कॉल की जांच में जुटी है. दिल्ली फायर सेवा विभाग के दमकल कर्मी भी मौके पर मौजूद हैं.

घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड विभाग को सुबह करीब 7:50 बजे दी गई, जिसके बाद तुरंत दो दमकल गाड़ियां भेजी गईं। हालांकि, अभी तक दीवार में आग लगने या क्षति की कोई जानकारी नहीं मिली है। टीम लगातार इलाके में सर्चिंग कर रही हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सुबह 7:47 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें कॉलर ने बताया कि सीआरपीएफ स्कूल सेक्टर-14 रोहिणी के पास बहुत शोर के साथ एक विस्फोट हुआ है।