दिल्ली शराब घोटाला मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. ईडी ने शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तलब किया था. ईडी के इस आदेश को निचली अदालत से मंजूरी मिल चुकी है. अब अरविंद केजरीवाल ने इस आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है.
जस्टिस रविंदर डुडेजा ने ईडी को केजरीवाल की तरफ से दायर दोनों याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ईडी अपनी प्रारंभिक आपत्तियां हलफनामें में प्रस्तुत कर सकती है. इस मामले की अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने ईडी की शिकायत पर केजरीवाल को दो समन जारी किए थे. केजरीवाल ने अपनी याचिका में इन समनों के साथ-साथ 17 सितंबर, 2024 को सेशन कोर्ट द्वारा उनके समन को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करने के फैसले को भी चुनौती दी है.
वहीं, ईडी के विशेष वकील जोहेब हुसैन ने याचिका की स्वीकार्यता पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इसी आधार पर पहले भी एक याचिका खारिज की जा चुकी है, और दूसरी पुनरीक्षण याचिका पर विचार नहीं किया जा सकता. यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला 2021-22 की दिल्ली की अब रद्द की गई आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से संबंधित है, जिसके चलते ED ने केजरीवाल को तलब किया था.
