दिल्ली: खरीद-फरोख्त के आरोपों पर LG ने ACB को दिए जांच के आदेश

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम से दिल्ली की राजनीति गरमा गई है. अरविंद केजरीवाल के आवास पर AAP के सभी 70 प्रत्याशियों की बड़ी बैठक बुलाई गई. इस बैठक में शनिवार को होने वाली गिनती को लेकर सभी तैयार रहने का निर्देश दिए गए. वहीं, केजरीवाल ने भाजपा पर यह आरोप लगाया था कि उनके द्वारा AAP प्रत्याशियों को फोन करेक समर्थन देने को कहा जा रहा है और उन्हें 15 करोड़ रुपए का ऑफर भी दिया जा रहा है.

वहीं, अरविंद केजरीवाल के आरोपों के खिलाफ दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा “संजय सिंह अपना आरोप वापस लेकर भाजपा से माफी मांगे या कानूनी नोटिस के लिए तैयार रहें. संजय सिंह ध्यान रखें कि विधायकों को पैसे के ऐसे ही झूठे ऑफर के आरोपों में उनकी मुख्यमंत्री सुश्री आतिशी मार्लेना जमानत पर हैं.

उन्होंने कहा संजय सिंह का भाजपा द्वारा “आप” के विधायक प्रत्याशियों को खरीद-फरोख्त का आरोप उनकी हताशा का परिणाम है. साथ ही भाजपा ने AAP के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को लेकर LG वीके सक्सेना को पत्र लिखा है. जिसके बाद LG ने पुलिस को AAP के आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया है.

वहीं, LG  द्वारा आप के आरोपों पर जांच के आदेश के बाद ACB की टीम अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के पास एसीबी पूछताछ के लिए जा रही है. एसीबी के अनुसार,  उन्हें LG की तरफ से जांच के लिए आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम जा रही है, तीनो लोगों से जानकारी लेने के लिए की जो आरोप है उसमें कितनी सच्चाई है. क्या इस आरोप के बाबत कोई सबूत है या फिर महज़ भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.

error: Content is protected !!