दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली हार के बाद आज पंजाब में अरविंद केजरीवाल ने विधायकों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है की दिल्ली में मिली हार के बाद अब पार्टी पंजाब में अपनी जड़े मजबूत करना चाहती है। दिल्ली में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के तरफ से बुलाई गई बैठक में शामिल होने के लिए पंजाब के विधायक ‘कपूरथला हाउस’ में पहुंचने लगे हैं। इस बैठक के एजेंडे को लेकर अबतक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंच गए हैं।
बताया जा रहा है कि पार्टी के अमृतसर, जालंधर, लुधियाना के अलावा खासकर बॉर्डर बेल्ट के कई विधायक ऐसे हैं, जो सीएम भगवंत मान से लंबे अरसे से नाराज चल रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार 17 से 18 के करीब ये नाराज विधायक संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ अलग से भी मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि, समय-समय पर नाराज ये विधायक अपने मन की बात केजरीवाल के कानों तक पहुंचाते रहे हैं।
