छठ महापर्व से पहले दिल्ली की राजनीति एक बार फिर यमुना नदी के प्रदूषण को लेकर गरमा गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. AAP के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की मेयर रेखा गुप्ता को खुली चुनौती दी है कि अगर यमुना का पानी वास्तव में साफ है, तो वह इसे पीकर दिखाएं.
सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उन्होंने खुद वजीराबाद के पास से यमुना का पानी भरा है, जिसमें नजफगढ़ नाले की गंदगी और कचरा स्पष्ट रूप से दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि यह पानी न पीने लायक है और न ही धार्मिक आचरण के लिए सुरक्षित. उन्होंने चेतावनी दी कि छठ पूजा के दौरान अगर श्रद्धालु इस पानी में अर्घ्य देंगे या गलती से इसे पी लेंगे, तो उनकी सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है.
भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जो केंद्र सरकार के अधीन है, की ताज़ा रिपोर्ट में भी साफ लिखा है कि यमुना का पानी अत्यधिक प्रदूषित है. इसके बावजूद बीजेपी जनता को गुमराह कर रही है. वहीं, AAP विधायक संजीव झा ने आरोप लगाया कि बीजेपी पूर्वांचली समाज की भावनाओं से खेल रही है और छठ जैसे पवित्र पर्व के दौरान उनकी आस्था से खिलवाड़ कर रही है. AAP नेताओं का कहना है कि दिल्ली सरकार ने यमुना की सफाई के लिए ठोस कदम उठाए थे, लेकिन बीजेपी और उपराज्यपाल ने राजनीतिक कारणों से हर प्रयास में अड़चनें डालीं. भारद्वाज ने कहा, “अगर रेखा गुप्ता यह पानी नहीं पी सकतीं, तो कृपया झूठ बोलना बंद करें और जनता को सच्चाई बताएं.”


