दिल्ली सरकार के बड़े फैसले, ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले को 7 करोड़

दिल्ली सरकार ने कैबिनेट बैठक में इस बार बड़े फैसले लिए है . कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने बताया कि ये फैसले मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली को विकास और समावेशी प्रगति की दिशा में आगे ले जाने के लिए किए गए हैं. तीन ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं. 10वीं में अच्छे नंबरों से पास होने वाले 1200 छात्रों को आई7 लैपटॉप देने की घोषणा की गई है. इस पर 8 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट क्लास रूम बनाने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत कई बड़े फैसले लिए गए हैं.

दिल्ली में स्पोर्ट्स के इको सिस्टम को बढ़ाएं, इसके लिए ओलंपिक खेलों में गोल्ड लाने वाले प्लेयर को 7 करोड़, सिल्वर के लिए 5 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल लाने वाले को 3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इसी तरह एशियन गेम्स में गोल्ड और सिल्वर लाने वाले खिलाड़ी को ग्रुप ए, ब्रॉन्ज के खिलाड़ी को ग्रुप बी की नौकरी देनी का भी ऐलान किया गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड में ए, सिल्वर में बी और ब्रॉन्ज में सी कैटेगरी को नौकरी देने की घोषणा की गई है.

error: Content is protected !!