दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास रविवार, 14 सितंबर को एक तेज़ रफ्तार BMW कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में वित्त मंत्रालय के उप सचिव नवजोत सिंह (52) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी संदीप कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों हरि नगर के रहने वाले थे और बंगला साहिब गुरुद्वारे से लौट रहे थे. पुलिस जांच में सामने आया है कि कार एक महिला चला रही थी, जो गुरुग्राम की रहने वाली है. हादसे के वक्त उसका पति भी साथ था. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और गैर इरादतन हत्या व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
सबसे गंभीर बात यह सामने आई है कि हादसे के बाद घायल नवजोत सिंह की सांसें चल रही थीं, और उनकी पत्नी बार-बार पास के अस्पताल ले चलने की गुहार लगाती रहीं. लेकिन आरोपी दंपति उन्हें 19 किलोमीटर दूर मुखर्जी नगर अस्पताल ले गए, जिससे कीमती समय बर्बाद हुआ. संदीप कौर ने आरोप लगाया कि अगर समय पर इलाज मिला होता, तो नवजोत की जान बच सकती थी. पुलिस ने कार और बाइक जब्त कर ली है, और घटनास्थल से फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा चुके हैं. CCTV फुटेज की जांच भी की जा रही है. यह हादसा एक बार फिर तेज़ रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
