नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव आते ही कड़ाके की सर्दी के बीच दिल्ली की सियासत ने गर्मी ला दी है. यहां का सियासी पारा सातवें आसमान पर है. मतदाता सूची में अनियमितताओं और बांग्लादेशी घुसपैठियों सहित फर्जी मतदाताओं के दावों को लेकर भाजपा और सत्तारूढ़ आप एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में अनियमितता के आरोपों के संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा.
उन्होंने पत्र में लिखा कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री और नेता अपने घर के पते पर फर्जी वोट बनवा रहे हैं. उनके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए. इस बीच, भाजपा ने शनिवार को बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर आप पर तीखा हमला बोला और आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार पर आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए ‘देश-विरोधी’ ताकतों का समर्थन हासिल करने का आरोप लगाया.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है. जबकि 20 जनवरी नामांकन वापस लिया जाएगा. वहीं, दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. चौथी बार सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी को बीजेपी और कांग्रेस दोनों से चुनौती मिल रही है.