दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतों की गणना शुरू हो गई है. शुरुआती रूझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुत मिलता नजर आ रहा है. इस समय बीजेपी 45 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 25 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल,मनीष सिसोदिया, आतिशी सहित आम आदमी पार्टी के बड़े नेता पीछे चल रहे हैं.
अब देखना ये होगा की अरविंद केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के दंगल में जीत हासिल करेंगे या फिर बीजेपी बाजी मारेगी. बता दें दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार, 5 फरवरी को मतदान हुआ था. रुझानों के अनुसार भाजपा देश की राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में आती नजर आ रही है. दिल्ली में कुल विधानसभा सीटें 70 हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 36 है. ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को आप पर बढ़त दिखाई गई है. जो अब सही साबित होती नजर आ रही है.
जानें कौन पीछे-कौन आगे
करोल बाग से भाजपा के दुष्यंत गौतम आगे चल रहे हैं.
जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया लगातार पीछे चल रहे हैं.
करावल नगर से बीजेपी के कपिल मिश्रा लगातार आगे चल रहे हैं.
नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी के प्रवेश वर्मा आगे चल रहे हैं.
कालकाजी से भाजपा के रमेश बिधुड़ी आगे चल रहे हैं.
मालवीय नगर से बीजेपी के सतीश उपाध्याय आगे चल रहे हैं.
ग्रेटर कैलाश से आप के सौरभ भारद्वाज आगे चल रहे हैं.
आदर्श नगर से आप के मुकेश गोयल आगे चल रहे हैं.
