दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री को चुनने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक आज शाम 6:30 बजे होने वाली है. नए मुख्यमंत्री के 20 फरवरी सुबह 11 बजे रामलीला मैदान में शपथ लेने की उम्मीद है. रेस में कई नेताओं के नाम चल रहे हैं. उम्मीद है कि आज फाइनल नाम की घोषणा हो जाएगी.
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने रामलीला मैदान में दिल्ली की नई सरकार के शपथ-ग्रहण के लिए हो रहीं तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि 26 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली के पहले भाजपा के मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह ऐतिहासिक और भव्य होगा.
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दिन रामलीला मैदान और उसके आसपास 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा दिन के दौरान यातायात प्रबंधन के लिए अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियां भी तैनात की जाएंगी.
चुनावों में जीत हासिल करने के बाद सीएम पद का नाम तय करने में बीजेपी समय लेती है. जिसका उदाहरण 2014 में देवेंद्र फडणवीस, 2017 में योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश में मोहन यादव, राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नाम का ऐलान है. वहीं, दिल्ली के नए सीएम की रेस में प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय और आशीष सूद का नाम आगे चल रहा है.
