देहरादून से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने धोखाधड़ी कर 15,000 से ज्यादा लोगों से करोड़ों की रकम ठग ली. आरोपी शिक्षक जगमोहन सिंह चौहान ने अपनी पत्नी और परिवार के नाम पर तीन फर्जी कंपनियां बनाईं और सुकन्या समृद्धि योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों को फंसाया.
2021 से सक्रिय इस रैकेट में आरोपी ने फिक्स्ड डिपॉजिट, मंथली इन्वेस्टमेंट और डेली सेविंग स्कीम्स में ऊंचा रिटर्न देने का लालच देकर निवेश करवाया. खासतौर पर लड़कियों के नाम पर निवेश कर महिलाओं को आकर्षित किया गया. तीन सालों में 47 करोड़ रुपये से ज्यादा हड़पे गए और कुल लेन-देन 150 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. लेकिन न तो समय पर रकम लौटाई गई और न ही वादा किया गया ब्याज. शिकायतों के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है, जबकि आरोपी फिलहाल फरार है. गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.


