रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी बुधवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. राजनाथ सिंह आज सुबह श्रीनगर पहुंचे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजनाथ सिंह का यह पहला श्रीनगर दौरा है. रक्षा मंत्री ने समग्र सुरक्षा परिदृश्य और भारतीय सशस्त्र बलों की युद्ध तत्परता की समीक्षा की. उन्होंने सेना के 15 कोर मुख्यालय का भी दौरा किया और सैन्य कर्मियों से बातचीत की. राजनाथ सिंह ने बादामी बाग छावनी में गिराए गए पाकिस्तानी गोले का निरीक्षण किया.
बादामी बाग छावनी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘ऐसी विपरीत परिस्थितियों के बीच आपके बीच आकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आप सभी ने जो कुछ भी किया, उस पर पूरे देश को गर्व है. आपका रक्षा मंत्री होने से पहले मैं एक भारतीय नागरिक हूं. रक्षा मंत्री होने के अलावा मैं एक भारतीय नागरिक के तौर पर आपका आभार व्यक्त करने आया हूं. रक्षा मंत्री ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद पर बड़ी कार्रवाई है. पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ी है. हम आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं.
