रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की राहुल गांधी को चुनौती: “अगर सबूत हैं तो फोड़ें साक्ष्यों का बम”

केंद्रीय रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कड़ी चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनके पास चुनाव आयोग को लेकर आरोपों के समर्थन में कोई “साक्ष्यों का बम” है, तो वे उसे शीघ्र सामने लाएं। शनिवार को एक हिंदी दैनिक के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर बिना किसी ठोस आधार के आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा, “हाल ही में राहुल गांधी ने फिर दावा किया कि उनके पास चुनाव आयोग के खिलाफ साक्ष्यों का बम है जिसे वे जल्द फोड़ने वाले हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर ऐसा कुछ है तो वह तुरंत उसे सार्वजनिक करें।”

राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर बार-बार सवाल खड़े कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, जो उचित नहीं है। रक्षा मंत्री ने बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के पहले चरण की जानकारी साझा करते हुए बताया कि राज्य में कुल 7.89 करोड़ मतदाताओं में से अब तक 7.24 करोड़ की मतदाता सूची प्रकाशित की गई है। उन्होंने बताया कि इस सूची में 65 लाख पूर्व पंजीकृत मतदाताओं के नाम नहीं हैं। इनमें से योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए चुनाव आयोग ने पुनः अवसर प्रदान किया है।

error: Content is protected !!