हिंदू आबादी में गिरावट: जांच कमेटी ने CM योगी को सौंपी संभल हिंसा की रिपोर्ट

संभल में 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा की जांच पर आधारित 450 पन्नों की रिपोर्ट तीन सदस्यीय समिति ने तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंप दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह हिंसा पूर्वनियोजित और साजिश का हिस्सा थी. इसमें सांसद ज़िया-उर-रहमान बर्क, विधायक के बेटे सुहैल इक़बाल और जामा मस्जिद की इंतेज़ामिया कमेटी की भूमिका को जिम्मेदार ठहराया गया है.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 1947 में संभल में हिंदू आबादी 45% थी, जो अब 2025 में घटकर 15% रह गई है. साथ ही संभल को आतंकियों का अड्डा बताया गया है और आजादी के बाद से 15 दंगे होने का जिक्र है. जांच में यह भी सामने आया है कि मस्जिद में सर्वे की जानकारी पहले ही लीक हो गई थी, जिससे भीड़ जमा हुई और हिंसा फैली. रिपोर्ट में पिछले दंगों की तारीखें, जनहानि, प्रशासनिक कदमों का ब्यौरा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव भी शामिल किए गए हैं. यह रिपोर्ट पहले कैबिनेट के सामने पेश होगी, फिर विधानसभा सत्र में रखी जाएगी.

error: Content is protected !!